दुनिया भर में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटो में आए 2.47 लाख नए मामले, अबतक 5.91 लाख लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,714 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 91 हजार के पार पहुंच गई है.

हालांकि ठीक हो रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक 82 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 50 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 36.93 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 72 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 940 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 76 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

  • अमेरिका:           केस- 3,693,700, मौतें- 141,095
  • ब्राजील:              केस- 2,014,738, मौतें- 76,822
  • भारत:                केस- 1,005,637, मौतें- 25,609
  • रूस:                  केस- 752,797, मौतें- 11,937
  • पेरू:                   केस- 341,586, मौतें- 12,615
  • साउथ अफ्रीकाः केस- 324,221, मौतें- 4,669
  • चिली:                 केस- 323,698, मौतें- 7,290
  • मैक्सिको:           केस- 317,635, मौतें- 36,906
  • स्पेन:                  केस- 305,935, मौतें- 28,416
  • यूके:                   केस- 292,552, मौतें- 45,119

16 देशों में दो लाख से ज्यादा केस

ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, टर्की, साउथ अरब, साउथ अफ्रीका और जर्मनी में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं बांग्लादेश में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

Related Articles

Back to top button