मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, दिल्ली के साथ वेस्ट यूपी व हरियाणा में भी बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हुई है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ताजा भविष्यवाणी सामने आई है। इसके मुताबिक, दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी बारिश होने के आसार हैं। अगले दो तीन दिन ऐसी ही फिजा बने रहने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से लेकर सोमवार बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इस दौरान अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

  • दिल्ली (Delhi)
  • मेरठ (Meerut)
  • स्याना (Siyana)
  • झज्जर (Jhajjar)
  • चरखी दादरी (Charkhidadri)
  • भिवानी (Bhiwani)
  • हांसी (Hansi)
  • हिसार (Hissar)
  • मेहम (Mehem)
  • होडल (Hodal)
  • पानीपत (Panipat)
  • शामली (Shamli)
  • पलवल (Palwal)
  • कैथल (Kaithal)
  • करनाल (Karnal)
  • हापुड़ (Hapur)
  • रोहतक (Rohtak)

इससे पहले शुक्रवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में सुबह से छाए बादल आखिकार बरस ही पड़े। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र, दिल्ली प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव (Regional Center of Meteorological Department, Delhi Chief Kuldeep Srivastava) के मुताबिक, शुक्रवार से लेकर सोमवार तक बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40  किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है, इससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी।

स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि मानसून ट्रफ दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र में और हवा पूर्व दिशा से चल रही है। अरब सागर की ओर से नमी भरी हवा भी इधर पहुंच रही है। इससे मौसम करवट ले रहा है। शुक्रवार से दिल्ली में वापस बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button