सुशांत सुसाइड केस: शत्रुघ्न सिन्हा ने भी की मामले में सीबीआई जांच की मांग

 बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही हैं। सुशांत के फैंस के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले सीबीआई जांच की मांग की हैं।

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उनके इंटरव्यू का एक टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, सुशांत का असामयिक देहांत एक सीबीआई जांच की मांग करता है और वह पूरी तरह से इस जांच की सिफारिश करते हैं। इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है।

सुशांत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। उनके सारे फैंस लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि यह सिर्फ आत्महत्या का मामला नहीं है।

इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि इस मामले में सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं हैं। इसके बाद भी सुशांत के फैंस और बॉलीवुड स्टार्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button