अवैध रजिस्‍ट्री कराने वालों पर होंगी कार्यवाही, 14 दिन बाद शुरू होगी रजिस्‍ट्री: CM मनोहर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अवैध तरीके से की गई रजिस्ट्रियों को लेकर जांच करवाई जाएगी। जो भी लोग इसमें संलिप्त होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आनॅलाइन रजिस्ट्रियों में कहां पर चूक गई, इसको देखने के लिए साफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। इसलिए रजिस्ट्रियों में रोक भी लगाई गई है। 14 अगस्त के बाद रजिस्ट्रियां दोबारा से शुरू हो जाएगी।

आनलाइन रजिस्ट्रियों के साफ्टवेयर को किया जा रहा अपडेट

मुख्यमंत्री मनोहरलाल आज यहां जिला विकास भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद मीडिया कर्मियों के साथ नास्ता भी किया। सांसद डा. अरविंद शर्मा, पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष अजय बंसल और मीडिया प्रभारी शमशेर खरक भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हरियाणा में भी पहले से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन यहां रिकवरी रेट 76 फीसद है। कोरोना मरीजों के लिए सरकार की तरफ से बेहतर इंतजाम के साथ-साथ पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोहतक, पंचकूला, गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्लाजमा बैंक भी स्थाापित कर दिए है ताकि प्लाजमा थेरेपी का विकल्प भी मरीजों को मिल सके।

गलत रजिस्ट्रियां करने वालों की जांच होगी और दोषियों को मिलेगा सजा

उन्‍होंने कहा कि किसानों की फसल बीमा प्रीमियर के सवाल पर कहा कि इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती है। फसल बीमा में जो फसल कवर है, उसका भुगतान मिलेगा। किसानों को नष्ट हुई फसलों का बीमा दिया भी गया है। किसान अगर बीमा कवर में फसलों की संख्या बढ़ाएंगे तो प्रीमियम भी बढ़ सकता है। इस संदर्भ में किसानों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। प्रदेश की खेल नीति बेहतर है। विपक्ष बिना किसी तथ्यों के सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि नीति के अनुसार पात्र खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। प्रदेश में चिकित्सकों के पद खाली थे, उनको भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं ज्यादा मिल सकें इसके लिए सरकारी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों से बांड भरवाया जा रहा है। इसके तहत पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्‍हें कुछ वर्ष ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देनी होगी। कोरोना महामारी में ऑनलाइन शिक्षा में खामियों के सवाल पर कहा कि हर विद्यार्थी को मोबाइल व टैब नहीं दिया जा सकता है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए योजना बनाई जा रही है।

बरोदा सउपचुनाव के सवाल पर सीएम ने कहा कि भाजपा के लिए यह अवसर है। चुनाव की चुनौती तो कांग्रेस पार्टी के लिए है क्योंकि यह सीट उसके विधायक के निधन पर खाली हुई है। चुनाव में भाजपा की जीत होगी क्योंकि प्रदेश में जिस तरह से जनकल्याण में कार्य किए हैं, उन पर जनता अपनी मुहर लगाएगी। बरोदा में लंबे समय से विकास कार्य नहीं हुए क्योंकि वहां कांग्रेस से विधायक रहे हैं।

Related Articles

Back to top button