दुनिया भर में बीते 24 घंटो में मिले 2.80 लाख नए मरीज, अबतक 6.75 लाख की मौत
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. संक्रमण के मामलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है. दुनिया में अबतक 213 देश और क्षेत्र इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देशों में तो संक्रमण के मामले सबसे सबसे तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.80 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 6,221 लोगों की मौत हो चुकी है.
अबतक एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 58 लाख 53 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां संक्रमण के मामले 50 लाख की ओर बढ़ रहे हैं. देश में अबतक 46.34 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 68 हजार 550 नए केस आए, जबकि 1,465 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 58,271 नए मामले और 1,189 लोगों की मौत हुई.
- अमेरिका: केस- 4,634,966, मौतें- 155,285
- ब्राजील: केस- 2,613,789, मौतें- 91,377
- भारत: केस- 1,639,350, मौतें- 35,786
- रूस: केस- 834,499, मौतें- 13,802
- साउथ अफ्रीकाः केस- 482,169, मौतें- 7,812
- मैक्सिको: केस- 408,449, मौतें- 45,361
- पेरू: केस- 400,683, मौतें- 18,816
- चिली: केस- 353,536, मौतें- 9,377
- स्पेन: केस- 332,510, मौतें- 28,443
- यूके: केस- 302,301, मौतें- 45,999
18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे नंबर पर है.