रक्षाबंधन पर गिफ्ट करें 5 मेक इन इंडिया स्मार्टफोन, जानिए कीमत
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर भाईयों की तरफ से रक्षासूत्र बांधने पर अपनी बहनों को गिफ्ट दिया जाता है। हालांकि इस बार के रक्षाबंधन में कोरोना वायरस के चलते कई भाई-बहन वर्चुअल तरीके से इस त्योहार को मनाने को मजबूर है। लेकिन मिठाई की मिठास के साथ गिफ्ट की खुशी को अब भी बांटा जा सकता है। ऐसे में हम इस रक्षाबंधन पर 10 हजार रुपए के बजट में 5 मेक इन इंडिया स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी बहन के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।
Lava Z66
Lava Z66 को हाल ही में भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 7,899 रुपए है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह स्मार्टफोन रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसे सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। स्मार्टफोन में 6.08 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है और इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2.5D की कर्व्ड स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन octa-core Unisoc प्रोसेसर पर काम करता है जो कि 1.6GHz के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी 13MP का है, जबकि 5MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3950mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M01 Core
Samsung ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता मेक इन इंडिया स्मार्टफोन Galaxy M01 Core भारत में लॉन्च किया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 1GB RAM + 16GB और 2GB RAM + 32GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 5.3 इंच के HD प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 5,499 रुपए है। जबकि, इसके 2GB RAM + 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगा। । इसे 6,000mAh की बैटरी और 48MP क्वाड रियर कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा
Lava Z61 Pro
LAVA ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Lava Z61 Pro की कीमत 5,774 रुपए है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और अंबर रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे ऑनलाइन वेबसाइट Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है। Lava Z61 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट सपोर्ट और 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 1.6GHz octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। लो बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट की मदद से 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद Android 9 Pie ओएस पर आधारित Lava Z61 Pro में पावर बैकअप के लिए 3,100mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M01
Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। Galaxy M01 में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Micromax Canvas Infinity Pro
अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप अपने लिए माइक्रोमैक्स इनफिनिटी प्रो को चुन सकते है। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,399 रुपये है। इस स्मार्टफोन में आपको 5.7 इंच का डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 20+8 सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।