हरियाणा में कोराेना के मिले 789 नए मामलें, 587 और मरीज हुए स्वस्थ, सात की मौत

कोरोना के खिलाफ जंग में निरंतर सफलता मिल रही है। मामले दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंच गई है तो रिकवरी रेट 83 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है। पॉजिटिव रेट में 0.2 फीसद तथा मृत्युदर में 0.1 फीसद की कमी आई है।पिछले 24 घंटों में 789 नए संक्रमित मिले और 587 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे। सात मरीजों ने दम तोड़ा दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 474 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही 125 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

भिवानी तथा कैथल में दो-दो, फरीदाबाद, पलवल व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा

राज्‍य में अभी तक 40 हजार 843 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 34 हजार 31 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। छह हजार 338 मरीज उपचाराधीन हैं। 16 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 149, पानीपत में 126, गुरुग्राम में 99, अंबाला में 88, रेवाड़ी में 69, पंचकूला में 61, हिसार में 36, कुरुक्षेत्र में 33, नारनौल में 32, पलवल में 27, भिवानी में 19, कैथल में 18, झज्जर में 11, फतेहाबाद में नौं, नूंह में आठ तथा जींद में चार संक्रमित मिले।

फरीदाबाद में 161, गुरुग्राम में 114, रेवाड़ी में 50, अंबाला में 48, नारनौल में 43, पानीपत व जींद में 32-32, फतेहाबाद में 24, हिसार में 18, पलवल में 17, सोनीपत में 14, नूंह में 12, कैथल में नौं, कुरुक्षेत्र में सात तथा भिवानी में तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे। भिवानी तथा कैथल में दो-दो, फरीदाबाद, पलवल व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

मामले दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंची, रिकवरी रेट 83 फीसद के पार स्थिर

प्रदेश में अभी तक 474 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 337 पुरुष और 137 महिला शामिल हैं। फरीदाबाद में 140, गुरुग्राम में 125, सोनीपत में 33, रोहतक में 24, पानीपत में 21, अंबाला में 19, करनाल में 13, नूंह व झज्जर में 12-12, रेवाड़ी में 11, हिसार, पलवल व नूंह में 10-10, कुरुक्षेत्र में नौं,भिवानी में आठ, सिरसा में सात,  जींद में छह, फतेहाबाद में चार, पंचकूला व यमुनानगर में तीन-तीन, कैथल में दो, तथा नारनौल व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

कोरोना मीटर

24 घंटे में संक्रमित : 789

24 घंटे में मौत : 7

कुल संक्रमित : 40,843

अब तक स्वस्थ : 34,031

एक्टिव केस : 6,338

कुल मौत : 474

2.86 करोड़ आबादी, दस लाख पर सक्रिय केस, 226.35, स्वस्थ दर,83.32

10 लाख पर टेस्ट,28798

100 पुष्ट मामलों पर अभी संक्रमण दर, 20.20

प्रत्येक सौ पुष्ट मामलों पर करीब तीन लोगों की हुई मौत, 1.16

Related Articles

Back to top button