भारत में लॉन्च हुआ Itel Vision 1 का नया 3GB वेरिएंट, जानिए कीमत और….

 Itel Vision 1 स्मार्टफोन का नया 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। फोन की बिक्री 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। itel Vision 1 की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट से होगी। फोन को HDFC डेबिट कार्ड की मदद से 440 रुपए प्रतिमाह की EMI पर खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। itel Vision 1 की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट से होगी। फोन को HDFC डेबिट कार्ड की मदद से 440 रुपए प्रतिमाह की EMI पर खरीदा जा सकेगा।   बता दें कि itel Vision 1 स्मार्टफोन को पिछले साथ 2GB रैम वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। itel के 2GB रैम वैरिएंट की कीमत 5,499 रुपए है

स्पेसिफिकेशन 

Itel Vision 1 स्मार्टफोन 6.088 इंच HD+ वाटरड्रॉप डिस्पले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 1560/720 पिक्सल होगा। साथ ही फोन की ब्राइटनेस 500nits होगी। फोन 19:5:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व्ड लैमिनेटेड डिस्पले के साथ आएगा। फोन में Unisoc SC9863 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्राइड Pie 9 आधारित होगा। फोन को microSD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 8MP का होगा, जबकि सेकेंड्री लेंस 0.3MP का होगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 4000mAh की लीथियम-ऑयन पॉलिमर बैटरी दी गई है। कंपनी की दावा है कि इस मेगा पावर बैकअप के साथ फोन में 7 घंटे के नॉन स्टॉप म्यूजिक और 12 घंट के वीडियो गेमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के तौर पर ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, 4G LTE मिलेगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो फोन की चौड़ाई 73.5mm, लंबाई 155.3mm होगी, जबकि वजन 169.5 ग्राम होगा। फोन में ड्यूल सिक्योरिटी फीचर्स फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Face Unlock फीचर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button