UP में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 5,130 नए पॉजिटिव केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। मंगलवार को फिर रिकॉर्ड 5,130 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह संख्या एक दिन में मिलने वाले कोरोना वायरस के संक्रमितों की सर्वाधिक है। इससे पहले आठ अगस्त को रिकॉर्ड 4800 नए रोगी मिले थे। पिछले करीब एक महीने से हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,935 पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटों के दौरान 59 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में कुल 2,176 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है। अभी तक प्रदेश भर में कुल 33 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
कोविड अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लगातार सावधानी बरतने पर ही कोविड संक्रमण की चेन टूटेगी। विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसकी वर्तमान में कोई कारगर दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इस महामारी से बचाव ही इससे सुरक्षा है। इसे देखते हुए हमें कारगर रणनीति बनाकर उसे प्रभावी ढंग से लागू करना होगा। आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रखना होगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार अधिक संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। फिर यहां 831 नए रोगी मिले और करोना वायरस के 6743 सक्रिय केस हैं। वहीं अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 48,998 हो गए हैं। मंगलवार को राज्य में 3,870 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 80,589 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में चौबीस घंटों के दौरान एक लाख एक हजार 39 नमूनों की जांच की गई है। अभी तक प्रदेश भर में कुल 33,14,435 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 59 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के सबसे ज्यादा 12, कानपुर के पांच, प्रयागराज व देवरिया के चार-चार, वाराणसी, सोनभद्र व मेरठ के तीन-तीन, मैनपुरी, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर व बरेली के दो-दो और गोरखपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़, सहारनपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, उन्नाव, कन्नौज, संभल, बहराइच, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, फतेहपुर, कानपुर देहात व बांदा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
यूपी में जो नए 5130 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें लखनऊ में 831, कानपुर में 248, नोएडा में 89, गाजियाबाद में 101, वाराणसी में 169, प्रयागराज में 252, बरेली में 198, गोरखपुर में 201, झांसी में 80, जौनपुर में 55, मेरठ में 52, बलिया में 150, मुरादाबाद में 81, अलीगढ़ में 68, आगरा में 55, देवरिया में 101, आजमगढ़ में 90, बाराबंकी में 116, गाजीपुर में 27, शाहजहांपुर में 83, सहारनपुर में 99, अयोध्या में 52, रामपुर में 62, बुलंदशहर में 32, हरदोई में 61, बस्ती में 227, कुशीनगर में 99, संत कबीर नगर में 27, हापुड़ में चार, सुल्तानपुर में 92, सिद्धार्थ नगर में 92, महाराजगंज में 59, पीलीभीत में 81, चंदौली में 21, मथुरा में 51 संक्रमित शामिल हैं।
इसी प्रकार गोंडा में 36, उन्नाव में 14, कन्नौज में 54, संभल में 15, बहराइच में 33, मिर्जापुर में 32, मुजफ्फरनगर में 34, मैनपुरी में 50, सोनभद्र में 23, सीतापुर में 61, फिरोजाबाद में 17, प्रतापगढ़ में 38, लखीमपुर खीरी में 30, रायबरेली में 27, जालौन में 23, फतेहपुर में 23, मऊ में 26, भदोही में 31, अमेठी में 28, बागपत में 11, फर्रुखाबाद में 32, बदायूं में 11, औरैय्या में 16, शामली में 15, ललितपुर में सात, कासगंज में 15, एटा में 24, कौशांबी में 34, कानपुर देहात में 21, बलरामपुर में 23, अंबेडकरनगर में 29, हमीरपुर में पांच, बांदा में आठ, हाथरस में दो, चित्रकूट में 34, महोबा में छह व श्रावस्ती में 15 नए मरीज मिले हैं।
कोरोना से दो की मौत, 271 पॉजिटिव : मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि 271 नए संक्रमित मिले। मेरठ के सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जिलें में 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 2576 हो गई है। मुजफ्फरनगर में महामारी से दो लोगों की मौत हुई। यहां मृतक संख्या 20 हो गई। 43 नए केस मिलने से संख्या 1086 हो गई। सहारनपुर में 87 नए केस मिलने से संख्या 1738 हो गई। बुलंदशहर में 37 नए केस मिलने से संख्या 1639 हो गई। बिजनौर में 36 नए केस मिलने से संख्या 971 हो गई। शामली में 15 नए केस मिलने से संख्या 578 हो गई। बागपत में 13 नए केस मिलने से संख्या 700 पहुंच गई
अकबरपुर सांसद के भाई व बहु समेत चार पॉजिटिव : कानपुर देहात में झींझक ब्लाक के कंचौसी स्थित अकबरपुर सांसद के घर कोरोना की दस्तक हो गई है। मंगलवार को एंटीजन किट जांच में सांसद के छोटे भाई सहित 4 लोग कोरोना पाजिटिव मिले है। सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले के कंचौसी स्थित घर पर रह रहे उनके 54 वर्षीय भाई व भाई की पत्नी को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था। भाई व भाई की पत्नी और दो नौकरों की पहले किट से जांच की गई, जिसमें चारो कोरोना पॉजिटिव पाये गए। बाद में उसी घर मे रह रहे 10 अन्य लोगों की भी जांच की गई तो नेगेटिव पाये गए। चिकित्सा अधीक्षक झींझक डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया की कंचौसी में 14 लोगों की किट जांच की गई थी, जिसमें चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि सांसद के भाई व उनकी पत्नी को कानपुर भेजा जा रहा है, जबकि दो नौकरों को केंद्रीय विद्यलय भेजा गया।
प्रयागराज मंडल के तीन जिलों में कोरोना के 276 नए मामले : प्रयागराज मंडल के तीन जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कौशांबी में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 276 मामले सामने आए। अकेले प्रयागराज में 214 नए संक्रमित मरीज मिले। दो मौतें भी हुईं। इन मौतों के साथ ही कोरोना से जिले मेंं जान गंवाने वालों का आकंडा 80 हो गया है। कुल संक्रमित 4484 हो गए हैं। एक्टिव केस 1714 हैं। नए संक्रमितों में एसबीआइ व यूको बैंक के मैनेजर भी हैं। प्रतापगढ़ में कुल संक्रमित 969 हो गए हैं। मंगलवार को यहां 58 नए केस सामने आए। कुल 17 मौतों के साथ यहां एक्टिव केस 550 हैंं। कौशांबी में सिर्फ चार नए मामले आए। यहां कुल संक्रमित 499 हो चले हैं। अब तक चार मौतों के साथ एक्टिव केस 171 हैं।