दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर को फैंस के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, मैच से हुआ बाहर
इंग्लिश काउंटी कैंट के बल्लेबाज जॉर्डन कोक्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स तोड़ने की वजह से शनिवार को बॉब विलिस ट्रॉफी में मिडिलसेक्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर कर दिया गया है. कोक्स ने हाल ही में ससेक्स के खिलाफ खेले गए मैच में बायो सिक्योर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए फैन द्वारा फोटो खिंचवाने की अपील को मान लिया.
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर कोक्स के हवाले से लिखा है, “मैं इस बात से दुखी हूं कि यह हुआ. मैं पूरी तरह से इसके परिणाम से वाकिफ हूं. मैं इसके लिए सबसे माफी मांगता हूं.” उन्होंने कहा, “अगला मैच न खेल पाने का मुझे मलाल है और मुझे लगता है कि मैंने टीम को हताश किया है.”
238* for 19-year-old @jjordancox in an innings victory for Kent 👏
What does his future hold?#BobWillisTrophy pic.twitter.com/fiG5xq2rIF
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) August 10, 2020
कोक्स को अब सेल्फ आइसोलेशन से गुजरना होगा और वापसी से पहले उनके दो कोविड-19 टेस्ट का निगेटिव आना जरूरी है.
कोक्स ने ससेक्स के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा शतक जमाया था और कई रिकार्ड तोड़ते हुए नाबाद 238 रन बनाए थे. कोक्स ने 570 गेंदों की अपनी पारी में 47 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने ससेक्स के खिलाफ कैंट के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.