दुनिया में कोरोना से मौत के मामलों में भारत का तीसरा नंबर, जानें- 10 देश जहां हुईं….

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत, अमेरिका और ब्राजील में तो लगातार तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं, जबकि अन्य कई देशों में भी यह महामारी अपना प्रकोप फैलाए हुए है. अभी तक इस बीमारी के कारण दुनियाभर में 7.53 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2.10 करोड़ मामले संक्रमण के आ चुके हैं.

अमेरिका, भारत और ब्राजील में हजार से ज्यादा की मौत

दुनिया में सिर्फ अमेरिका और ब्राजील ही ऐसे दो देश हैं, जहां मृतकों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. अमेरिका में तो यहा 1.70 लाख तक पहुंच चुकी है. वहीं भारत में भी यह आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच चुका है.

पिछले 24 घंटों में अमेरिका, ब्राजील और भारत में एक-एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि तीनों देशों में 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले आए हैं. वहीं दुनियाभर में बीते 24 घंटों में 6,361 लोगों की मौत हुई.

इन 10 देशों में सबसे ज्यादा मौत

अबतक 14 देशों में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक नजर उन 10 देशों पर जहां इस बीमारी के कारण सबसे ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है.-

  • अमेरिका:   1,70,415 (केस- 54,15,666,)
  • ब्राजील:      1,05,564 (केस- 32,29,621)
  • मैक्सिको:   55,293 (केस- 5,05,751)
  • भारत:        48,040 (केस- 24,61,191)
  • ब्रिटेनः       41,347 (केस- 3,13,798)
  • इटलीः       35,231 (केस- 2,52,235)
  • फ्रांसः        30,388 (केस- 2,09,365)
  • स्पेन:        28,605 (केस-3,79,799)
  • पेरू:          25,648 (केस- 5,07,996)
  • ईरानः      19,162 (केस- 336,324)

खास बात यह है कि कई देश ऐसे भी हैं, जहां इन देशों के मुकाबले केस ज्यादा हैं, लेकिन वहां लोगों की मौतें अपेक्षाकृत कम हुई है. मसलन, रूस में 9 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जबकि वहां 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसी तरह साउथ अफ्रीका में भी साढ़े 5 लाख से ज्यादा केस आए हैं, लेकिन 11,720 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button