गोमती नगर विस्तार महासमिति से लखनऊ जनकल्याण महासमिति तक का सफर
ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी लखनऊ- लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुवे महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि लखनऊ जनकल्याण महासमिति को समझने से पहले गोमती नगर विस्तार महासमिति को समझना जरूरी है दरसल गोमती नगर विस्तार महासमिति एक विचारधारा है उसकी स्थापना दिनाँक 18/02/2018 दिन रविवार को विस्तार के ही एक रेस्टोरेंट में विस्तार के सभी अपार्टमेंट के RWA के साथ हुई बैठक में हुई थी। उस समय महासमिति का नाम गोमती नगर विस्तार महासंघ रखा गया था जिसका मुख्य उद्देश्य गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेंट में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जो वायदे किये थे, पैसे लेने के बावजूद पूरा नही किया, उसे पूरा कराना एवं साथ मे गोमती नगर विस्तार को देश की नम्बर 1 की खूबसूरत कालोनी बनानां था। महासंघ नाम से रजिस्ट्रेशन कुछ तकनीकी कारणों से नही हो सका डिप्टी रजिस्टार कार्यालय ने नाम मे कुछ संसोधन का सुझाव दिया, जिसके कारण नाम मे संसोधन करके रजिस्ट्रेशन गोमती नगर विस्तार महासमिति के नाम से दिनाँक 13/12/2018 को हुवा। महासमिति निःस्वार्थ भाव से बगैर किसी के साथ पक्षपात किये, निडर होकर, जनहित का काम कर रही है । महासमिति ने कई ऐसे काम किये जो न सिर्फ विस्तार के लिए यादगार है बल्कि विस्तार के विकास में आज भी उनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। गोमती नगर विस्तार से अतिक्रमण हटवाना, नो होडिंग जोन के तहत लोगो की न सिर्फ अनाधिकृत होडिंग हटवाना बल्कि रिलायंस जैसी कंपनी को अपना ओवर हेड पोल को हटाना पड़ा,सीएमएस जैसे स्कूल जो डिवाडर पर हजारों जगह बॉस बल्ली लगाकर होडिंग लगाने का काम किया जाता था जिससे सड़क खराब होती थी उन्हें हटाना महासमिति की एक बड़ी उपलब्धि है । गोमती नगर विस्तार रेलवे लाइन के किनारे 3 दर्ज़न से अधिक अनाधिकृत दुकानें लगी थी जिसे तत्कालीन रेल मंत्री महोदय से बात करके हटवाने का महासमिति ने काम किया ,बैंक आफ इंडिया सब्जीमंडी के पास लगे अनधिकृत मीट मच्छी की दर्जनों दुकानों को हटवाने के साथ साथ जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर 7 के सामने निर्माणाधीन स्पीकिंग काम्प्लेक्स के सामने अनाधिकृत मार्केट एवं हुक्का बार तक शुरू हो गया था जिसे हटवाने का काम किया गया। विस्तार की सड़क,सीवर,पानी,नाला के साथ साथ कूड़े की जटिल समस्या का समाधान कराया गया, अपार्टमेंट की विभिन्न समस्याओं के साथ साथ विस्तार में प्लांटेशन, पार्को के अतिक्रमण हटवाना जिसमे कई बड़े बड़े लोग शामिल थे एवं पार्को का रखरखाव जारी कराना भी बड़ी उपलब्धियों में शामिल है। विस्तार के कम्युनिटी सेंट्रर को अबैध कब्जे से मुक्त करना एवं जनकल्याण के लिए चालू कराना आदि ऐसे जनकल्याणकारी कार्य महासमिति के इतिहास में शामिल है जो विस्तार को आज इतना बेहतरीन बनाने में मदतगार साबित हुवा है । इतना ही नही जनहित के साथ साथ धार्मिक आयोजनों में भी महासमिति ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया चाहे गोमती नगर विस्तार सेक्टर 4 में बने माँ शारदा मंदिर का मामला हो या विस्तार में वर्षों से हो रही सेंट्रर पार्क में दुर्गापूजा को वर्ष 2019 में ऐतिहासिक बनाने का अवसर महासमिति ने बढ़चढ़ कर न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि उसे ऐतिहासिक बनाया। इतना ही नही इन्ही सब के बीच जनवरी 2020 में मकरसंक्रांति के अवसर पर विस्तार का एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें इन 2 वर्षों में विस्तार के लिए कुछ अलग कार्य करने वाले,विस्तार का नाम रौशन करके विस्तार को एक अलग पहचान दिलाने वाले सम्मानित विस्तार के निवासियों विस्तार रत्न 2020 से सम्मानित किया गया। विस्तार की बेहतरीन के लिए जनहित याचिका के साथ साथ एलडीए के वादाखिलाफी के मामले में माननीय रेरा न्यायालय में मुकदमा, आपर्टमेट के मूल्य बृद्धि के मामले में हाईकोर्ट में एलडीए के खिलाफ पहले से ही मुकदमा, लड़ा जा रहा है । कोरोना जैसे आपातकाल में महासमिति ने लाखों रुपये खर्च करके गोमती नगर विस्तार की गरीब जनता को कच्चा, पक्का रासन पहुचाने का काम किया जिसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य संस्थाओ ने महासमिति को सम्मानित भी किया। इतना ही नही विस्तार में चाहे लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ अभियान रहा हो या फिर गाडियो में नशा के खिलाफ अभियान महासमिति ने जनजागरूकता अपनाया और सफलता भी मिली। इन सबके साथ साथ और भी बहुत से जनकल्याणकारी मामले रहे जिन्हें महासमिति ने बगैर भेदभाव के काम किया । सरस्वती आपर्टमेट के बगल में बनी एलडीए की मार्केट जिसमे अबैध कब्जे थे उसे जनता के लिए व्यवस्थित करने का अभियान चलाया गया आज उस मार्केट को जनता के लिए आवंटित करने के लिए एलडीए ने प्राक्रिया शुरू कर दिया है बहुत जल्द यह बाजार विस्तार का पहला अधिकृत बाजार होगा जहां लोग खरीददारी कर सकेंगे। महासमिति एक विचारधारा है, जिसने कई बार ऐसे मौके आए जब बगैर भेदभाव के कठोर निर्णय लेने पड़े चाहे वह महासमिति के अपने हो अन्य कोई किसी के साथ भेदभाव के बगैर कार्य किया गया, जिसके कारण महासमिति के प्रति लोगो मे और विश्वास बढ़ा हलाकि इसका कुछ दुष्परिणाम भी रहा कुछ लोग जो महासमिति के निर्णय से प्रभावित हुवे उनके मन मे कहीं न कहीं महासमिति खासकर महासमिति के सचिव होने के नाते मेरा खुद का व्यक्तिगत किसी न किसी रूप में विरोध भी हुवा हलाकि उसमे भी धीरे धीरे लोग एक दूसरे को लोग समय के साथ समझते गए और जुड़ते गए। इन सबसे अलग हटकर महासमिति ने 26 सितंबर 2018 को गोमती नगर विस्तार के प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया जहाँ महासमिति की टीम ने न सिर्फ संसाधन उपलब्ध कराए बल्कि स्कूल में एक बेहतनी व्यवस्था दी। इस प्रकार महासमिति एक विचारधारा है जो बगैर भेदभाव के इसी सोच पर की जनकल्याण हो लगातार कार्य कर रही है। विस्तार महासमिति का यह कार्य से न सिर्फ विस्तार बल्कि पूरे लखनऊ में चर्चा में है और पूरे लखनऊ की जनता या समितियों ने इस बीच जो भी सहयोग मांगा गोमती नगर विस्तार महासमिति ने उनका सहयोग किया चाहे वह रेरा में मुकदमा का मामला रहा हो या एलडीए/नगर निगम सहित अन्य विभागों से जनहित के कार्य मे सहयोग रहा हो महासमिति ने जनकल्याण के लिए सभी का साथ दिया,सायद यही कारण है कि पीछे 1 साल से अधिक समय से विस्तार महासमिति की ही तरह लखनऊ महासमिति की स्थानपन की मांग उठ रही है। लखनऊ के कोने कोने से लोगों की लखनऊ महासमिति बनाने के लिए सुझाव मिल रहे थे जिसने क्रम में बैठके होनी थी लेकिन कोरोना को देखते हुवे बैठके नही हो पा रही थी इसी क्रम में दिनाँक 05 जनवरी 2020 को हुई बैठक में लखनऊ जनकल्याण महासमिति के गठन का निर्णय लिया गया था। यह भी तय किया गया था कि लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के आरडब्ल्यूए के इसमे शामिल किया जाएगा। चूँकि कोरोना के कारण इस बीच बैठक नही हो सकी लेकिन आज रेरा के निर्णय के बाद लखनऊ जनकल्याण महासमिति का गठन कर दिया जाय तदोपरांत दिनांक 01 दिसंबर 2020 को लखनऊ के सभी समितियों से कम से कम एक प्रतिनिधि को महासमिति का पदाधिकारी उपाध्यक्ष/सचिव/सदस्य बनाया जाएगा जिससे पूरे लखनऊ में महासमिति का प्रतिनिधित्व हो सके और जिस प्रकार विस्तार को एक बेहतरीन कॉलोनी बनाने का सफल प्रयास किया गया उस अनुभव के आधार पर पूरे को कैसे सुंदर बनाया जा सके इस दिशा में काम किया जाएगा। दिनांक 27 नवम्बर 2020 को आए रेरा अपील कोर्ट के निर्णय के बाद यह तय हुवा की लखनऊ जनकल्याण महासमिति के माध्यम से पूरे लखनऊ के मुद्दे का समाधान करना आवश्यक है। इसी क्रम में लखनऊ जनकल्याण महासमिति का रजिस्ट्रेशन हो गया है । गोमती नगर विस्तार महासमिति के अनुभव के साथ पूरे लखनऊ के कल्याण के लिए लखनऊ जनकल्याण महासमिति काम कर रही है । 27 नबम्बर 2020 को लखनऊ जनकल्याण महासमिति के गठन के बाद महासमिति ने पूरे लखनऊ की समितियों को जोड़ने का काम कर रही है जिसके तहत पिछले 15 दिनों में लखनऊ की 100 से अधिक समितियों को लखनऊ जनकल्याण महासमिति से जोड़ा गया है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति प्रत्येक रविवार लखनऊ के विभिन्न समितियों में जाकर उनकी समस्याओं को न सिर्फ सुनती है बल्कि उसके समाधान के लिए सम्बंधित विभागो से भी संपर्क करके समाधान कराती है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल भी तैयार किया है जो लखनऊ के लोगो को निःशुल्क परामर्श दे रहे है। खासकर रेरा मामले में महासमिति ने टोलफ्री नम्बर जारी किया है साथ ही पूरे लखनऊ के लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल 9451000010 जो व्हाट्सएप नम्बर भी है साथ मे 9451000010indiya@gmail. com नाम से ईमेल जारी किया है जिसपर लोग अपनी समस्याओं को बता सके जिसका अवलोकन करने के बाद महासमिति की टीम खुद उनसे संपर्क करेगी और उसका समाधान कराने का काम करेगी। महासमिति का प्रयास लखनऊ को न सिर्फ स्मार्ट सिटी बनाने बल्कि लखनऊ के लोगो को उनका अधिकार दिलाने की दिशा में लगातार जारी है। महासमिति ने आज अपना फेसबुक एकाउंट लखनऊ जनकल्याण महासमिति के नाम से बनाया है साथ ही बहुत जल्द लखनऊ जनकल्याण महासमिति डॉट कॉम के नाम से एक वेबसाइट भी आप सभी के लिए बनाया जाएगा जिसका भी रजिस्ट्रेशन हो गया है बेवसाइट बनाने की प्राक्रिया चल रही है। इतना ही नही लखनऊ जनकल्याण महासमिति का कार्यालय भी बहुत जल्द आप सभी के लिए खोला जा रहा है जो राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में होगा जिससे पूरे लखनऊ के लोग वहां पहुच सके। कार्यक्रम खुलने का समय दिन के 10 से 5 बजे का होगा जिस बीच लखनऊ की सम्मानित जनता कार्यक्रम में में भी पहुच कर अपनी बात महासमिति तक पहुचा सकेगी। लखनऊ जनकल्याण के लिए इस महासमिति आप सभी के सहयोग और शुभकामनाओ के निरंतर जनकल्याण में आगे बढ़ रही है यही विचारधारा एक दिन लखनऊ को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाने में मददगार साबित होगा।