महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुंजन सक्सेना की स्क्रीनिंग पर जताई आपत्ति
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई जाह्नवी कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर फ़िल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिस गर्ल’ को लेकर विवाद सामने आया है। भारतीय वायुसेना ने फ़िल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही साथ फ़िल्म में वायुसेना की नकारात्मक छवि दिखाने की शिकायत सेंसर बोर्ड से किया है। अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सशस्त्र बलों में महिलाओं के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है।
रेखा शर्मा ने ना सिर्फ महिलाओं को लेकर बयान दिया है, बल्कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की मांग की है। रेखा ने शुक्रवार को ट्वीट करके लिखा, ‘असली गुंजन सक्सेना को आगे आकर इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या फ़िल्म में दिखाया गया लैंगिक भेदभाव सही है? सेना की पृष्ठभूमि से होने के कारण मैं कभी भी रक्षा अधिकारियों का गुंडों की तरह व्यवहार करने की कल्पना नहीं कर सकती। ऑफ़िसर हो या ना हो, महिलाओं को हमेशा फोर्स में सम्मान मिलता रहा है।’
वहीं, एक अन्य ट्वीट में रेखा शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया, जिसमें गुंजन सक्सेना का बयान है कि उनके साथ सही व्यवहार किया गया। इस पर रेखा ने लिखा, ‘यदि ऐसा है, तो फ़िल्म मेकर को माफी मांगनी चाहिए और स्क्रीनिंग को बंद कर देना चाहिए। क्यों ऐसा दिखाया, जो खुद के फोर्स को बुरा बता रहा है, जबकि ऐसा सच नहीं है।’
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स फ़िल्म गुंजन सक्सेना के रिलीज़ से पहले वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को आपत्ति जताई थी। वायुसेना का कहना है कि फ़िल्म में सेना का नकारात्मक चित्रण किया गया है। जबकि धर्मा प्रोडक्शन ने रिलीज़ से पहले वादा किया था कि वह सेना सम्मान का ख्याल रखेंगे। गौरतलब है कि इस फ़िल्म को शरण शर्मा ने निर्देशित किया है। वहीं, करण जौहर ने फ़िल्म का प्रोडक्शन किया है।