आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आपके शहर में क्या है दाम…
कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहने के बाद अब फिर से इजाफा देखा जा रहा है. कल भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी और आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में इजाफा किया गया है. हालांकि डीजल के दाम पिछले 17 दिनों से स्थिर हैं. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 12 पैसे से लेकर 16 पैसे की बढ़ोतरी की है.
राजधानी दिल्ली में 16 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम
दिल्ली में अब पेट्रोल की नई कीमत 16 पैसे बढ़कर 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो कि कल 80.57 रुपये प्रति लीटर थी. हालांकि डीजल के दाम पहले के लेवल पर हैं और दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़े
मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ है और इसके दाम अब 87.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के लिए आपको 80.11 रुपये प्रति लीटर पर खर्च करने होंगे.
कोलकाता में 13 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
कोलकाता में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 82.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है और डीजल के भाव पर यानी 77.06 रुपये पर ही है.
चेन्नई में 12 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़कर 83.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के लिए आपको 78.86 रुपये प्रति लीटर पर खर्च करने होंगे.
बेंगलुरु में भी 15 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम
बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़ गए हैं और ये 83.38 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं, डीजल के दाम 77.88 रुपये प्रति लीटर पर ही हैं.
एनसीआर में पेट्रोल के दाम
एनसीआर के पेट्रोल के दाम की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 81.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 78.95 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचे हैं और डीजल 74.03 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
सुबह 6 बजे बदलते हैं दाम
हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेल कंपनियां बदलाव करती हैं जो उसी दिन 6 बजे से लागू हो जाती हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव तय होता है.
एक्साइज ड्यूटी-वैट से बढ़ते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और राज्यों का वैट जोड़ने के बाद इसके दाम में काफी इजाफा हो जाता है जो लगभग दोगुने के करीब होता है.