भारतीय बाजार में अगले हफ्ते एक साथ कई नए स्मार्टफोन होंगें लॉन्च, जानिए कौन से स्मार्टफोन है शामिल
लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन मार्केट में भी काफी शांति थी, लेकिन जैसे-जैसे जिंदगी अब पटरी पर आ रही है वैसे ही स्मार्टफोन की दुनिया में भी हलचल शुरू हो गई है। आए दिन बाजार में नए स्मार्टफोन दस्तक दे रहे हैं और आने वाले दिनों में भी नए डिवाइसेज लॉन्च होने वाले हैं। जहां Redmi 9 को लेकर यूजर्स के बीच काफी उत्सुकता है। वहीं Gionee भी भारतीय बाजार में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। यानि अगले हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि कई नए स्मार्टफोन एक साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं।
Redmi 9
Redmi 9 को लेकर हाल ही में कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि यह स्मार्टफोन भारत में 27 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सैटअप और एंड्राइड 10 ओएस का उपयोग किया जाएगा। यह कंपनी का लो बजट रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। बता दें कि Redmi 9 ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है लेकिन भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट ग्लोबल वर्जन की तुलना में काफी अलग होगा।
Oppo A53 2020
Oppo A53 2020 को हाल ही में कंपनी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया है और अब यह 25 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, पंच होल डिस्प्ले और ग्रेडिएंट बैक दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। यह भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट हो चुका है।
Gionee Max
Gionee Max के साथ कंपनी भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। यह स्मार्टफोन 25 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे लेकर हाल ही में Flipkart पर एक टीजर जारी किया गया है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को 6,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च करेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। टीजर के मुताबि इसमें 5,000mAh की बैटरी और एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध होगा।
Motorola का नया स्मार्टफोन
Motorola ने अभी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम या फीचर का खुलासा नहीं किया है। लेकिन Flipkart पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक कंपनी अगले हफ्ते भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। टीजर में जानकारी दी गई है कि स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।