WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स को मिलाना शुरू हुआ नया अपडेट, बदल जाएगा चैटिंग और ग्रुप वीडियो कॉलिंग का तरीका

ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो जल्द ही सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Google Play स्टोर से अपने WhatsApp अकाउंड को अपडेट करना होगा। WhatsApp के नए अपडेट आने से यूजर्स को कमाल का चैटिंग और ग्रुप वीडियो कॉलिंग कॉलिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।

नए अपडेट से क्या कुछ बदलेगा

Whatsapp के नए फीचर्स के आने से ग्रुप कॉलिंग के लिए एक खास रिंगटोन सेट करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इससे वर्क फ्रॉम होम के दौरान ऑफिस के नोटिफिकेशन को वक्त रहते हासिल करने में काफी आसानी हो जाएगी। इसके अलावा नए स्टिकर एनीमेशन दिए जाएंगे। इन नए फीचर्स के अलावा कुछ पुराने फीचर्स की दोबारा वापसी हो रही है। इसमें यूजर्स को कॉलिंग के लिए UI सुधार और कैमरा आइकन जैसे फीचर्स शामिल हैं। WABetainfo के अनुसार WhatsApp एंड्रॉइड के लेटेस्ट बीटा एडिशन में नई सर्विस की टेस्टिंग चल रही है। WhatsApp के वर्जन 2.20.198.11 में ग्रुप कॉलिंग के लिए एक नई रिंगटोन पेश की जाएगी।

जल्द मिलेंगे नए अपडेट्स 

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए UI में सभी बटन Whatsapp के डिस्प्ले के निचले भाग में चले जाएंगे। इसके अलावा WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को कैमरा शॉर्टकट देना शुरू कर देगा। कंपनी ने रूम शॉर्टकट के साथ आइकन को स्वैप किया था। WhatsApp की ओर से जल्द ऐप में एंडवान्स्ड सर्च का ऑप्शन दिया जाएगा। इससे यूजर्स फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट की सर्चिंग आसान हो जाएगी। इसके अलावा WhatsApp की तरफ से खास एनीमेशन स्टिकर पेश किया गया है। यह एनीमेशन स्टीकर 8 बार तक लूप में चलेगा। वही लंबे एनिमेटेड स्टिकर में कम लूप का समय होगा। WhatsApp ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर एनिमेटेड स्टिकर लॉन्च किए हैं।

Related Articles

Back to top button