CII के कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- संरचनात्मक सुधार सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि संरचनात्मक सुधार सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा की गई घोषणाओं में भी इस बात की झलक मिली होगी। सभी घोषणाओं में संरचनात्मक सुधार से जुड़ी कोई ना कोई चीज है। सरकार उद्योग की चिंताओं को समझने के लिए उससे संपर्क कर रही है। उद्योग मंडल कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

कोविड-19 की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों पर वित्त मंत्री ने कहा कि गृह सचिव ने राज्य सरकारों से माल और लोगों की आवाजाही पर किसी तरह की पाबंदीनहीं लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहाटूरिज्म, रियल एस्टेट, हॉस्पिटालिटी और एयरलाइंस जैसे कुछ सेक्टर्स अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। घरेलू राजस्व सृजन भी एक चिंता का विषय है।

सीतारमण ने कहा कि हमें कैबिनेट द्वारा मंजूर निवेश प्रस्तावों पर तेजी से आगे बढ़ना चाहिए। इनमें बैंकों से जुड़े विनिवेश प्रस्ताव भी शामिल हैं। सरकार बैंकों को पर्याप्त मदद उपलब्ध कराने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button