10,000mAh की दमदार बैटरी वाला Gionee M30 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें- कीमत और…
टेक कंपनी Gionee ने शाओमी, वीवो, ओप्पो और सैमसंग को कड़ी टक्कर देने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस कड़ी में अब कंपनी ने मिड-रेंज का एक और स्मार्टफोन Gionee M30 चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 10,000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि यह पहला मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और मिड-रेंज का प्रोसेसर दिया गया है। तो आइए जानते हैं Gionee M30 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…
Gionee M30 की कीमत
Gionee M30 स्मार्टफोन की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लेकिन अभी तक इस स्मार्टफोन की बिक्री की जानकारी नहीं मिली है।
Gionee M30 की स्पेसिफिकेशन
Gionee M30 स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Gionee M30 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee M30 के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Gionee M30 की बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने Gionee M30 स्मार्टफोन में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Gionee K3 Pro
आपको बता दें कि कंपनी ने बीते मंगलवार को Gionee K3 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपए) है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 X 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को Gionee K3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 16MP का प्राइमरी शूटर है। हालांकि, इस सेटअप के अन्य दो सेंसर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।