भोपाल में बढ़ी सब्जियों के दाम, व्यापारी बोले – बारिश के कारण फसल खराब नहीं कर पा रहे वसूली
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हालात खराब हैं। लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन को प्रभावित हैं कि अब सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी होने लगी है। भोपाल में लगातार हो रही बारिश के बाद फसल खराब हो गई है। स्थानीय किसान का कहना है कि अत्यधिक बारिश के कारण बहुत अधिक फसल खराब हो गई है। इसलिए, किसान अपनी लागत को वसूल नहीं कर सकते हैं और यहीं कारण है कि सब्जियों की किमतें ज्यादा हो गई हैं।
गौरतलब है कि देश केे अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बाढ़ के कारण हरि सब्जियों की आवक घटने से इनकी किमतों में भारी इजाफा हुआ है। प्याज, आलू, टमाटर सहित कई हरि सब्जियों के कीमत आसमान छू रही है।
बात करें देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास एनसीआर की तो यहां लोकी, बैंगन और तोरई जैसी सब्जियों के दाम करीब 50 रुपये किले तक हैं। वहीं, 20 रुपये किलो तक मिलने वाली प्याज अब 30 रुपये मिल रही है। बता दें कि बारिश के कारण बिहार, असम और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।