ज्यादा फेशियल भी करना हो सकता है नुकसानदायक, त्वचा का होता ये नुकसान
धूल, प्रदूषण, पसीने और थकान से स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है. इसलिए अधिकतर महिलाएं खूबसूरत स्किन के लिए फेशियल अवश्य कराती हैं. फेशियल आपकी स्किन को भले ही चमक और जानदार बना देता है, लेकिन ये बात क्या आप जानती हैं कि आवश्यकता से अधिक फेशियल कराना स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
फेस की खूबसूरती और ग्लो बढ़ाने के लिए अधिकतर महिलाओं को फेशियल करवाना अच्छा महसूस होता है और हो भी क्यों न फेशियल कराते ही फेस का ग्लो जो भी बढ़ जाता है. लेकिन जल्दी-जल्दी फेशियल कराने से आपकी तव्चा ख़राब भी हो सकती है. तो चलिए जानते है कि अधिक फेशियल कराने से स्किन को किस प्रकार का हानि पहुंचता है.
एक्ने होना- फेशियल के बाद फेस के रोमछिद्र खुल जाते हैं. ऑयली त्वचा पर फेशियल के बाद मुहांसे होना आम बात हो जाते है. लेकिन अगर जल्दी-जल्दी फेशियल कराया जाए, तो भी एक्ने की दिक्कत हो सकती है.
त्वचा पर लाल चकत्ते- फेशियल करने के वक्त फेस पर बेहद स्क्रब और मसाज किया जाता है. गलत मसाज से फेस की स्किन लाल हो सकती है और इससे कई तरह के त्वचा इनफेक्शन भी हो सकते हैं.
एलर्जी- फेशियल के दौरान फेस पर तरह-तरह के प्रोडक्ट उपयोग किए जाते हैं. इसलिए हर थोड़े दिन में फेशियल करवाने से स्किन के प्रकृतिक ऑयल को हानि पहुंचता है. जिससे त्वचा एलर्जी का ख़तरा बढ़ जाता है. अगर आप बेहद जल्दी फेशियल कराती हैं तो आपकी स्किन से प्रकृतिक नमी चली जाएगी.