घोड़े को बेवजह छेड़ना इस शख्स को पड़ा भारी, तेजी से वायरल हो रही ये वीडियो
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसे देख कर शायद ही आप अपनी हंसी कंट्रोल कर पाएंगे. यह वीडियो बहुत ही हास्यास्पद है, क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स को घोड़े को छेड़ना भारी पड़ा है. वीडियो देख ऐसा लगता है कि शख्स को गंभीर चोट लगी है. इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक घर के बाहर घोड़ा बंधा हुआ है.
वही घोड़ा इस घर का एक भाग है, किन्तु आज घोड़े का मूड अच्छा नहीं है. हो सकता है कि वह किसी बात को लेकर अपने मालिक से नाराज है, जिससे वह शख्स अनजान है. इस अनजानी में शख्स घर के बाहर घूम रहा होता है कि तभी उसे स्टंट करने की सूझती है. तत्पश्चात, वह घोड़े पर गलत दिशा से छलांग लगाकर चढ़ना चाहता है. वही घोड़ा शख्स के इरादे को भांप लेता है, और मानो वह मन ही मन कहता है कि आज तेरी खैर नहीं है.
तत्पश्चात, जब वह शख्स दौड़कर आता है, तथा छलांग लगाकर घोड़े के ऊपर चढ़ने का प्रयास करता है. तभी घोड़ा भी अपनी कलाबाजी दिखाता है, तथा हवा में भी उछलकर शख्स को ऐसा किक मारता है कि वह शख्स फुटबॉल की भांति गोल-गोल घूमकर ज़मीन पर औंधे मुंह गिरता है. बता दे की इस वीडियो को इंडियन फारेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से साझा किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मैंने अब तक की सबसे शानदार घुड़सवारी देखी. इसी के साथ इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
The best horse ride that I had seen
pic.twitter.com/oqD8x4013o
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 26, 2020