वायदा बाजार में काफी सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जानिए क्या है भाव
सोने के वायदा भाव में बुधवार को अच्छी-खासी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव सुबह 11:06 बजे 263 रुपये यानी 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 51,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का वायदा भाव 51,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, दिसंबर में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का वायदा दाम 237 रुपये यानी 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 51,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। पिछले सत्र में दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का बंद भाव 51,752 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
सोने के साथ-साथ चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 1120 रुपये यानी 1.58 फीसद टूटकर 67,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में बाजार बंद होने के समय सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,349 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। इसी तरह चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,120 रुपये या 1.58 फीसद की गिरावट के साथ 69,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 70,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Price in International Market)
वैश्विक स्तर पर सोने की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 8.40 डॉलर यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 1,970.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोना 5.49 डॉलर यानी 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 1,964.69 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in Global Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 0.46 डॉलर यानी 1.61 फीसद की गिरावट के साथ 28.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.11 डॉलर यानी 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 28 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।