हरियाणा में कोरोना का कहर, 24 घंटों में 19 मरीजोें की हुई मौत और 1881 लोग मिले संक्रमित, 1014 हुए स्वस्थ
हरियाणा में काेरोना का कहर तेज हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई और 1881 लोग काेरोना से संक्रमित हो गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1014 लोग ठीक होकर घरों को लौटे हैं।
मुरथल में सुखदेव ढाबा के 65 व गरम-धरम ढाबा के दस कर्मचारी संक्रमित मिले
मुरथल में स्थित देश के सबसे चर्चित सुखदेव ढाबा के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहीं पर स्थित फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के गरम-धरम ढाबे के भी दस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुखदेव ढाबे पर रोजाना दस हजार से ज्यादा लोग खाना खाने पहुंचते हैं। ऐसे में 65 कर्मचारियों के संक्रमित होने से सुखदेव ढाबे की परेशानी बढ़ गई हैं।
सिविल सचिवालय में भी बृहस्पतिवार को 14 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते पॉजिटिव रेट में 0.5 फीसद का इजाफा हुआ है और रिकवरी रेट एक फीसद नीचे लुढ़क गया है। दोगुने मामलों की अवधि भी 34 दिन से घटकर 33 दिन पर आ गई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 99 पर पहुंच गई है। इसमें से 79.93 फीसद यानि 55 हजार 889 मरीज ठीक हो चुके हैं और 13 हजार 470 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में 224, सोनीपत में 190, फरीदाबाद में 150, पानीपत व पंचकूला में 128-128, सिरसा में 115, करनाल में 112, हिसार में 111, कुरुक्षेत्र में 100, रेवाड़ी में 94, अंबाला व यमुनानगर में 92-92, नारनौल में 61, जींद में 60, फतेहाबाद में 50, कैथल में 41, रोहतक में 32, झज्जर में 28, भिवानी में 26, पलवल में 22, नूंह में 15 तथा चरखी दादरी में दस संक्रमित मिले।
सिरसा में 154, गुरुग्राम में 102, फरीदाबाद में 98, अंबाला में 76, सोनीपत में 70, कैथल में 64, पंचकूला में 62, रोहतक में 59, नारनौल में 57, यमुनानगर में 48, भिवानी में 36, हिसार में 34, रेवाड़ी में 30, कुरुक्षेत्र में 29, फतेहाबाद में 24, पानीपत व करनाल में 23-23, झज्जर में नौ, नूंह में आठ, पलवल में छह तथा चरखी दादरी में दो मरीज ठीक होकर घर लौटे।
करनाल औे कुरुक्षेत्र में तीन – तीन, गुरुग्राम, अंबाला, यमुनानगर, हिसार तथा जींद में दो – दो और फरीदाबाद, पंचकूला व सिरसा में एक – एक मरीज ने दम तोड़ा।
फिलहाल छह हजार 513 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.78 फीसद, रिकवरी रेट 79.73 फीसद और 740 मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।
कोरोना मीटर
24 घंटे में संक्रमित : 1881
24 घंटे में मौत : 19
कुल संक्रमित : 70,099
अब तक स्वस्थ : 55,889
एक्टिव केस : 13,470
कुल मौत : 740