Poco M2 में 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, टीजर वीडियो से हुआ खुलासा
Poco M2 स्मार्टफोन की भारत में 8 सितंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्चिंग होगी। फोन की एक्सक्लूसिव सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी। लॉन्चिंग से पहले Poco India के ट्विटर हैंडल पेज से Poco M2 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का वीडियो टीजर जारी किया गया, जिसमें फोन में 5000mAh की लांग लास्टिंग बैटरी पैक मिलने का दावा किया गया। कंपनी के दावे के मुताबिक इस बैटरी पैक के साथ फोन को दो दिनों तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Power your way from WTF moments to #PowerFTW moments with 5000mAh long-lasting battery.#POCOM2 is arriving on 8th September at 12 noon on @Flipkart.
For more, visit – https://t.co/6jQJuIlVDU🔁 if you can't wait to own one. pic.twitter.com/FdfTo54IA1
— POCO – Madder By the Minute (@IndiaPOCO) September 6, 2020
अन्य स्पेसिफिकेशन्स
Poco M2 स्मार्टफोन 6GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में मल्टी टॉस्टिंग फीचर्स मिलेंगे। अगर अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Poco M2 स्मार्टफोन 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ आएगा।फोन की डिस्प्ले हाई रेजोल्यूशन वीडियो को सपोर्ट करेगी। इसके लिए फोन में 1920×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर किया जाएगा। वही रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि ऑपरेटिंग सिस्टम समेत अन्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नही हुआ है।
POCO M2 Pro
बता दें कि POCO M2 की लॉन्चिंग से पहले भारत में POCO M2 Pro स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट दस्तक दे चुके हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Poco M2 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है। साथ ही Snapdragon 720G प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 16MP का लेंस दिया जाएगा।