सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी उर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट का कोरोना के कारण हुआ निधन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी उर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट की मौत हो गई है।  वह कोरोना संक्रमित थीं।  बुधवार शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी देर रात मौत हो गई है। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था।

वर्षा निमोनिया से भी पीड़ित थीं। कोरोना संक्रमण के साथ ही निमोनिया की वजह से उनकी हालात काफी ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया।

उनके पति उर्बा दत्त, उनकी बेटी और साली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बेटी की उम्र 24 साल है, जिनको उपचार के लिए इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले सीएम के दो और ओएसडी में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

खुद सीएम भी दो बार होम आइसोलेट रहे हैं। दो बार कैबिनेट स्थगित की गई थी। साथ ही, कैबिनेट मंत्रियों सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत में भी कोरोना की पुष्टि हो गई थी। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27,211 तक पहुंच गया है। वहीं मौतों का आंकड़ा 372 तक पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button