UK के कॉलेजों में स्नातक के फ़ाइनल ईयर के एग्जाम हुए शुरु… कोरोना के नियमों का रखा जा रहा ध्यान
नैनीताल. जान भी, जहान भी विचार के साथ कोरोना संक्रमण फैलना तेज़ होने के बावजूद कुमाऊं विश्वविद्यालय की आज से परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं. कोविड-19 संक्रमण काल में हो रही फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं में इस साल 48,000 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. कैम्पस महाविद्यालयों में तीन पालियों में चल रही परीक्षा के लिए नैनीताल कैम्पस में सैनिटाइज़र मशीन लगाई गई हैं तो कोविड के नियमों के पालन के लिए परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंन्स का भी पूरा ख्याल रखा गया है.
छात्र-छात्राओं में परीक्षा केंद्र में परीक्षा से ज्यादा कोरोना का भय दिख रहा है
देहरादून में भी श्रीदेव सुमन गढ़वाल विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय के साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में फाइनल ईयर स्टूडेंट्स एग्ज़ाम दे रहे हैं.
दून यूनिवर्सिटी को छोड़कर बाकी यूनिवर्सिटी ऑफ़लाइन एग्ज़ाम करवा रही हैं. इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि एक कमरे से 12 से ज्यादा बच्चों को न बैठाया जाए.
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध 52 राजकीय महाविद्यालयों के साथ ही 122 प्राइवेट कॉलेज में ग्रेजुएशन के लास्ट सेमेस्टर और बैक पेपर पाने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे. प्रदेश भर में 180 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों में ये एग्ज़ाम आज से शुरू हुए. दून यूनिवर्सिटी ने पहली बार ऑनलाइन एग्जाम करवाये, जिसमें बच्चों ने घर से ही एग्ज़ाम दिए. एग्ज़ाम में 40 मिनट बच्चों को पेपर डाउनलोड और आंसर शीट अपलोड के लिए दिए गए.