उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर कुछ हद तक पाया गया काबू, नए मरीज की दर में आई कमी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति कुछ हद तक काबू में आ गई है। पिछले कुछ समय से कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम है, लेकिन मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीते रोज भी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें एम्स ऋषिकेश में तीन और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1038 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 57 फीसद जनपद देहरादून से हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.63 फीसद है। जबकि देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.49 फीसद है। यहां तक की निकटवर्ती उत्तर प्रदेश में भी मृत्यु दर 1.2 फीसद रह गई है। हिमाचल में भी मृत्यु दर डेढ़ फीसद से नीचे है।

24 घंटे में कोरोना के 388 नए मरीज

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 388 नए मामले मिले। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 11832 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 11444 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 121 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, हरिद्वार और  ऊधमसिंह नगर में 40-40 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 37, नैनीताल में 36, चमोली में 25, रुद्रप्रयाग में 24, पिथौरागढ़ में 23, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 11 और टिहरी व उत्तरकाशी में सात-सात व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 63585 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 58221 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। फिलवक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 3818 है। वहीं, 508 पॉजिटिव मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Related Articles

Back to top button