देश में कोरोना मामलों के रिकॉर्ड में आई गिरावट, 24 घंटों में सामने आए 29 हजार केस

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 29 हजार नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 88.74 लाख हो गए हैं। वहीं, अबतक कुल 82 लाख से अधिक लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 29,164 नए केस मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 88 लाख 74 हजार 291 हो गई है। अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 82 लाख 90 हजार 371 हो गई है, जिसमें 24 घंटे में ठीक हुए 40,791 मरीज भी शामिल हैं। इस महामारी से अब तक 1 लाख 30 हजार 519 मरीज जान गंवा चुके हैं।

देश में पिछले कई दिनों से सक्रिय मरीजों की संख्या पांच लाख से कम है। अभी 4 लाख 53 हजार 401 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.11 फीसद है। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के ठीक हो चुके मरीजों की दर 93.42 फीसद पहुंच गई है। वहीं, कोरोना वायरस से मरने वालों की दर 1.47 फीसद है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चली गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 16 नवम्बर तक कुल 12 करोड़ 65 लाख 42 हजार 907 नमूनों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकि है। जिनमें से 8 लाख 44 हजार 382 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button