कपिल सिब्बल ने गृहमंत्री अमित पर कसा तंज, कहा-आप किस गिरोह का हिस्सा थे
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज यानी बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली है। एक ट्वीट कर कपिल सिब्बल ने लिखा है, ‘अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आगामी जिला विकास परिषद चुनाव में अन्य दलों के साथ बात करने के दौरान जम्मू-कश्मीर को आतंक और उथल-पुथल के युग में ले जाना चाहती है। साथ ही पूछा कि अमितजी ने बीजेपी पीडीपी गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में आतंक वापस लाने के लिए गठबंधन किया था? तब आप किस गिरोह का हिस्सा थे?’
क्या कहा था अमित शाह ने- बीते मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने गुपकर संगठन से जुड़ी पार्टियों पर हमला बोला था। हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘गुपकर गैंग ग्लोबल होता जा रहा है। गुपकर गैंग तिरंगे का भी अपमान करता है।’ इसके अलावा अमित शाह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था। एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने यह सवाल किया था कि, ‘क्यों दोनों कांग्रेसी नेता भी गुपकर गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं। गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप चाहता है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत की जनता राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बने ‘अपवित्र गठबंधन’ को बर्दाश्त नहीं करेगी।’
Amit Shah alleges :
Congress wants to take ‘’ J&K back to the era of terror and turmoil “ when in talk with other parties in the upcoming District Development Council elections
Amitji was BJP -PDP alliance to “ bring back terror in J&K ..” ?
Which gang were you then part of ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 18, 2020
इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और ‘गुपकर गैंग’ पर जम्मू- कश्मीर को आतंक और उत्पात के युग में वापस ले जाने का भी आरोप लगाया था। अमित शाह ने यह भी कहा था कि ‘ये लोग कश्मीर से 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं, यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोग अस्वीकार कर रहे हैं।’