संजय राउत ने किया कराची स्वीट्स का समर्थन, कही यह बात

बीते दिनों ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर ने कराची स्वीट्स को धमकाया। वहीं उनके धमकाने के बाद कराची स्वीट्स के सभी मालिक ने दुकान का नाम पेपर से ढक दिया है। वहीं नंदगांवकर को इस मामले में शिवसेना का साथ नहीं मिला और अब भी नहीं मिल पा रहा है। अब इसी क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीते गुरुवार को कराची स्वीट्स के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दुकान के मालिक का पाकिस्तान से कुछ लेना देना नहीं है, इसलिए दुकान का नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।’

आप सभी को हम यह भी बता दें कि शिवसेना नेता नंदगांवकर का बीते दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कराची स्वीट्स शॉप के मालिक को दुकान के नाम से कराची शब्द हटाने के लिए कह रहे हैं। जी दरअसल वीडियो में बांद्रा वेस्ट स्थित कराची स्वीट्स के मालिक को धमकी देते हुए नंदगांवकर ने कहा था कि, ‘कराची नाम पाकिस्तान से जुड़ा है और यह मुंबई में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान आतंकियों से भरा है। वह नाम बदलने के लिए समय देने को तैयार हैं।’

वहीं जब यह मामला बढ़ने लगा तो शिवसेना ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया है। बीते गुरूवार को ही संजय राउत ने एक ट्वीट कर कहा, ‘कराची बेकरी और कराची स्वीट्स मुंबई में 60 साल से है। उसका पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है। उनके नाम बदलने के लिए कहना का कोई मतलब नहीं है। कराची स्वीट्स का नाम बदलना शिवसेना की आधिकारिक मांग नहीं है।’

 

Related Articles

Back to top button