राशि के अनुसार सूर्य मन्त्रों का करे जाप, यश, सुख, समृद्धि की होगी प्राप्ति
आज छठ पूजा का आखिरी दिन कहा जा सकता है क्योंकि आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया है। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं वह मंत्र जिनका जाप हमेशा ही सूर्य को अर्घ्य देते हुए करना चाहिए। हम आपको बताने जा रहे हैं आपकी राशि अनुसार सूर्य का कौन सा नाम है आपके लिए शुभ और किस नाम से उनका आह्वान करने से आपको शुभता और सफलता का वरदान मिलेगा।
मेष : ॐ अचिंत्याय नम:
वृषभ : ॐ अरुणाय नम:
मिथुन : ॐ आदि-भुताय नम:
कर्क : ॐ वसुप्रदाय नम:
सिंह : ॐ भानवे नम:
कन्या : ॐ शांताय नम:
तुला : ॐ इन्द्राय नम:
वृश्चिक : ॐ आदित्याय नम:
धनु : ॐ शर्वाय नम:
मकर : ॐ सहस्र किरणाय नम:
कुंभ : ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम;
मीन : ॐ जयिने नम:।
भगवान सूर्य के सरल मंत्र
1। ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
2। ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
3। ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
4। ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
5। ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
। ॐ सूर्याय नम: ।
। ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
कहा जाता है इन सभी सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। जी दरसल यह सूर्य मंत्र यश, सुख, समृद्धि, संतान, वैभव, सफलता, कीर्ति, पराक्रम, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, संपदा और सुंदरता का वरदान देते हैं।