देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटों में 500 से अधिक लोगों की गई जान

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख से ज्यादा हो गई है। सोमवार सुबह सामने आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से पांच सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर 93.6 फीसद तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश में कोरोना संक्रमण के 44,059 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 511 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 24 घंटों में 41,024 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

इससे एक दिन पहले 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 45,209 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 501 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research- ICMR) के मुताबिक, 22 नवंबर तक कुल 13,25,82,730 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें से 8,49,596 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए।

गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। यहां अभी तक 91 लाख 39 हजार 866 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 33 हजार 738 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल चार लाख 43 हजार 486 एक्टिव मामले हैं और अब तक 85 लाख 62 हजार 642 लोग संक्रमण को हराने में कामयाब हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button