रोहतक में कोरोना से एक हफ्ते में 19 लोगो की हुई मौत, 10566 कुल संक्रमित, 9566 हुए ठीक

बढ़ते कोरोना के मामले और मौत की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोहतक में स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत करीब 12 हजार कारोना सैंपलिंग की। महम, कलानौर, सांपला के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) सहित शहर में मोबाइल टीम ने भी लोगों की सैंपलिंग की। शहर में हिसार रोड स्थित इंस्ट्रियल क्षेत्र में फैक्टरियों में कर्मचारियों के सैंपल भी लिए गए। पीजीआइएमएस और सामान्य अस्पताल में होने वाली कोरोना सैंपलिंग भी जारी रही। रोहतक में एक सप्‍ताह में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला ने बताया कि एसीएस के निर्देशानुसार कोविड सैंपलिंग के लिए कई जगहों पर कैंप लगाए गए। 10 हजार सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में ऐसी कोई भी जगह नहीं बची है जहां से सैंपल नहीं लिए गए हों। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आएंगे। कोविड के नोडल अधिकारी डा. राजीव सभरवाल के मार्गदर्शन में सैंपलिंग की गई। दूसरी ओर कोरोना से जिले में तीन और मौत हुई। हाउसिंग बोर्ड निवासी 63 वर्षीय किश्वंती, चांद नगर निवासी 73 वर्षीय केके सूद, जवाहर नगर निवासी 67 वर्षीय सुभाष की मृत्यु कोरोना से हुई। मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गई है। 96 नए केस मिले हैं। कोरोना के कुल मामले 10566 पहुंच गए हैं। जिसमें से 9566 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 875 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 90.53 फीसद बनी हुई है। कोविड पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.22 फीसद पर आ गई है।

विभिन्न स्थानों पर हुई सैंपलिंग

स्थान                          संख्या

सीएचसी महम              831

सीएसची कलानौर          2530

सीएसची सांपला            1570

सीएचसी काहनौर           600

सीएसची लाखनमाजरा     300

सीएसची मदीना             287

सीएसची चिड़ी               369

सीएसची किलोई             997

सामान्य अस्पताल, रोहतक 1430

शहर में मोबाइल टीम         3022

पॉलीक्लिनिक सेक्टर-3          73

कुल                 12009

 

Related Articles

Back to top button