हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि घोषित, 27 को पडेंगे वोट, 30 दिसंबर को होगी मतगणना
हरियाणा में स्थानीय निकायों के चुनाव का बिगुल बज गया है। मतदान 27 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी। नामांकन की प्रक्रिया 11 से 16 दिसंबर तक चलेगी। इनकी जांच 17 दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर आज से आदर्श चुनाव आचार संहिता आज से लागू हो गई है। मतदान ईवीएम से कराया जाएगा।
चुनाव शेड्यूल राज्य चुनाव आयुक्त डा. दलीप सिंह ने जारी किया। पंचकूला, अंबाला शहर व सोनीपत में नगर निगम चुनाव होने हैं, जबकि रेवाड़ी में नगर परिषद का चुनाव होगा। इसके अलावा उकलाना, सांपला और धारुहेड़ा नगर पालिकाओं के लिए भी इसी दिन चुुुुुनाव होगा। अंबाला में मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित है, जबकि पंचकूला व सोनीपत का मेयर पद सामान्य होगा।
मतदान के दौरान करोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मतदान के लिए जाने से पूर्व थर्मल स्केनिंग की जाएगी। वोट डालने के लिए दस्ताने का प्रयोग करना होगा। यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज मतदान के लिए आता है तो उसे भी मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाएगा, लेकिन उसे पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। मतदान का समय सुबह 8 से सायं 5.30 बजे तक होगा।