Samsung अपनी नई Galaxy S21 स्मार्टफोन सीरीज भारत में जल्द करेगा लॉन्च, रिपोर्ट्स हुई लीक
Samsung अपनी नई Galaxy S21 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे गैलेक्सी S21 सीरीज के प्रोसेसर की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस सीरीज की लॉन्चिंग कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित Samsung Opera House ने हाल ही में जानकारी साझा की थी कि Samsung Galaxy S21 सीरीज की भारत में बिक्री 29 जनवरी 2020 से शुरू होगी। अब इस स्टोर ने एक बार फिर से गैलेक्सी एस21 सीरीज के डिवाइस में आने वाले प्रोसेसर का खुलासा किया है। स्टोर के अनुसार, इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आएंगे। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है।
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग Galaxy S21 सीरीज के तहत Galaxy S21 5G, Galaxy S21+ 5G और Galaxy S21 Ultra 5G को लॉन्च करेगी। इस सभी स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी और इन्हें कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
Galaxy S21 सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S21 सीरीज के बेस मॉडल S21 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि Galaxy S21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इन दोनों स्मार्टफोन में Snapdragon 875 या फिर Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बैटरी की बात करें तो कंपनी गैलेक्सी एस21 में 4,000mAh की बैटरी देगी, जबकि गैलेक्सी एस21 प्लस में 4,800mAh की बैटरी दी जाएगी।
Samsung Galaxy S20
सैमसंग ने इस साल फरवरी में Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy S20 में 6.2 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है। इसका रेजोल्यूशन QHD+ है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 563ppi है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह HDR10+ सर्टिफाइड है। यह फोन 7nm पर आधारित ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।