उत्तराखंड: आज कुछ इलाकों में शीत दिवस की आशंका, इन दो जिलों में तापमान में आई कमी
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन घने कोहरे और पाला गिरने से तापमान में कमी आई है। जिससे यहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। अल्मोड़ा और चंपावत में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत दिवस की संभावना बन रही है।
उत्तराखंड में मौसम अब परीक्षा लेने लगा है। लगातार गिरता पारा कड़ाके की ठंड का अहसास करा रहा है। मैदानी इलाकों में कोहरे की मार है, जबकि पहाड़ों में पाला गलन बढ़ा रहा है। ज्यादातर शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे है। वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा।
कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीत दिवस जैसे हालात बन सकते हैं। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन को अलाव और अन्य बंदोबस्त करने की सलाह दी गई है। अगले कुछ दिन न्यूनतम पारे में खासी गिरावट आ सकती है। ऊधमसिंह नगर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच-पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 21.9, 5.6
मसूरी, 12.3, 4.0
टिहरी, 13.4, 3.4
उत्तरकाशी, 14.8, 3.5
हरिद्वार, 20.3, 7.0
जोशीमठ, 8.6, 1.4
पिथौरागढ़, 17.0, 1.4
अल्मोड़ा, 19.4, -1.4
मुक्तेश्वर, 11.8, 2.4
नैनीताल, 14.3, 4.0
चंपावत, 14.8, -2.5
ऊधमसिंहनगर, 17.8, 1.9