भारतीय बाजार ने इन 5 इलेक्ट्रिक कारों पर किया कब्जा, ये कार बनी नंबर-1
साल 2021 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहद अहम रहने वाला है, धीरे-धीरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. साल 2020 में कोरोना संकट की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम बिकीं, लेकिन सरकार का फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर है, और इसे इस्तेमाल में बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दी जा रही हैं.
साल 2020 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का टाटा का दबदबा रहा. टाटा की सबसे सुरक्षित SUV नेक्सॉन इलेक्ट्रिक ने बाजी मार ली. टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन को जनवरी-2020 को लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में साल-2020 नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी है. पिछले साल टाटा नेक्सॉन EV की कुल 2,529 यूनिट्स बिकी.
आधे से ज्यादा बाजार पर कब्जा
Tata Nexon EV ने साल 2020 में कुल बाजार का (मार्केट शेयर) 63.2 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया. भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच है. यह कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. भारत में सबसे सुरक्षित कार का भी तमगा इसे हासिल है.
बता दें, एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद टाटा नेक्सॉन 312km तक चल सकती है. वहीं इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और IP67 वाटरप्रूफ बैटरी पैक को भी शामिल किया गया है. चार्जिंग की बात करें तो नेक्सॉन की बैटरी को महज 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
भारतीय ईवी बाजार में नेक्सॉन के बार एमजी मोटर का कब्जा है. MG ZS EV की अच्छी-खासी डिमांड है. जिसके पास 28.5 फीसदी हिस्सेदारी है. MG मोटर ने जनवरी-2020 में MG ZS EV लॉन्च की थी. साल 2020 में कुल 1,142 यूनिट्स यह कार बिकी. इसकी कीमत 20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच है.
साल 2020 में तीसरे नंबर पर हुंडई KONA रही. कंपनी साल 2020 में इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona की कुल 223 यूनिट्स बेचने में सफल रही. साल 2020 में इस कार का 5.6 फीसदी मार्केट शेयर रहा. हुंडई कोना की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये के बीच है.