सुनेहरा मौका: इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने में कुछ ही दिन हैं बाकी
देश की तीसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स फरवरी में अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। टाटा मोटर्स जल्द ही सफारी भी लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स की कारों को काफी पसंद किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले साल जनवरी के मुकाबले इस साल जनवरी में टाटा मोटर्स की बिक्री में 28 फीसदी का उछाल आया है। जनवरी 2020 में टाटा ने कुल 45,242 कारें बेची थीं, जो जनवरी 2021 में बढ़ कर 57,742 यूनिट्स पहुंच गईं। टाटा मोटर्स अपनी कारों पर ‘फॉरेवर रेंज’ के तहत डिस्काउंट पेश कर रही है।
टाटा टियागो
टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो की बात करें तो इस कार पर अधिकतम 25 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। लेकिन यह तभी मिलेगा, जब आप डीलर को अपनी पुरानी कार एक्सचेंज में देते हैं। टियागो की कीमत 4.85 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये तक है।
टाटा टिगोर
वहीं टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान कार की बात करें, तो कंपनी इस कार पर 30 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। इनमें 15 हजार रुपये तक का कैश बैक और 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। टिगोर में टियागो का ही इंजन मिलता है। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से 7.63 लाख रुपये तक है।
टाटा नेक्सन
टाटा की सबसे पॉपुलर और NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर देश की सबसे सुरक्षित कार का दर्जा हासिल करने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के डीजल वैरियंट्स पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। खास बात यह है कि कंपनी इसके पेट्रोल वैरियंट्स पर कोई छूट नहीं दे रही है। टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 7.09 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये तक है।
टाटा हैरियर
कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा हैरियर पर सबसे ज्यादा 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं कंपनी हैरियर के कैमो, डार्क एडिशन, XZ+, XZA+ वैरियंटस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। इन पर केवल 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ही मिलेगा।
टाटा सफारी 22 फरवरी को लॉन्च
वहीं टाटा मोटर्स हैरियर पर बेस्ड 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसे 26 जनवरी को पेश किया गया था। कंपनी ने इस एसयूवी का नाम टाटा सफारी रखा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। मात्र 30 हजार रुपये देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। कंपनी इसे 22 फरवरी को लॉन्च करेगी। वहीं इसमें टाटा की लेटेस्ट iRA कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी। सफारी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल के अलावा ऑटो ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलेगा।