- डीसीएम श्रीराम ग्रुप शुगर मिल द्वारा संचालित है वाटर एटीएम,,
- मात्र 20 पैसे प्रति लीटर देकर ग्रामीण उठा सकेंगे शुद्ध पेयजल का लाभ,,
- सरकार के निर्देश पर मानसून से पूर्व जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु जल शक्ति अभियान।
सरकार द्वारा जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के साथ-साथ ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जा रहा है,, इसी अभियान के चलते हरदोई के ग्राम पूराबहादुर में डीसीएम श्रीराम ग्रुप चीनी मिल द्वारा शुद्ध पेयजल वाटर एटीएम संचालित किया जा रहा है,, जिसका शुभारंभ अपर मुख्य सचिव संजय आर० भूसरेड्डी ने शुगर मिल के सीईओ रोशनलाल टामक व यूनिट हेड प्रदीप त्यागी की मौजूदगी में किया,, इस वाटर एटीएम से ग्रामीण मात्र 20 पैसे प्रति लीटर शुद्ध फिल्टर पेयजल खरीद सकते हैं,, अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर गन्ना विभाग के रिटायर्ड कर्मी गोपाल दीक्षित सहित अन्य ग्रामीणों को वाटर एटीएम सौंपा व ग्रामीणों को इस वाटर एटीएम की बधाई देने के साथ-साथ जल संरक्षण तथा वर्षा जल संचयन के लिए प्रोत्साहित किया।

V/O,2- इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास, आबकारी एवं चीनी उद्योग संजय आर० भूसरेड्डी ने कहा कि जल ही जीवन है,, इससे खिलवाड़ न करें तथा अधिक से अधिक जल का संचयन करें क्योंकि सरकार के जल संरक्षण अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है।
संजय आर० भूसरेड्डी (अपर मुख्य सचिव, गन्ना विकास, आबकारी एवं चीनी उद्योग)


