UK नैनीताल जिले में पीपीई किट में आई बारात की मौजूदगी में दूल्ह- दुल्हन ने की शादी, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ब्लॉक अंतर्गत नाथुनगर में शादी से एक शाम ठीक पहले दुल्हन और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव निकलने से विवाह की तैयारियों में जुटे परिजनों के होश उड़ गए। सूचना जब नैनीताल निवासी दूल्हे के परिजनों को मिली तो वहां से कोविड प्रोटोकॉल के तहत दूल्हे समेत पीपीई किट में आई बारात की मौजूदगी सात फेरे समेत सभी रस्में पूरी हुईं। मगर आइसोलेट किए जाने के चलते दूल्हे समेत बारात बिना दुल्हन विदा करनी पड़ी। कोटाबाग में ग्रामसभा नाथुनगर के रुड़की में एक व्यक्ति ने मंगलवार को होने वाली अपनी भतीजी की शादी के लिए पूरी तैयारियां कर रखी थीं।

पूरे रिश्तेदारों और आसपास के परिचितों को निमंत्रण बांटे जा चुके थे। मगर शादी से पहले एहतियातन दुल्हन समेत पूरे परिवार की कोरोना जांच करवाई गई। सोमवार शाम आई रिपोर्ट में दुल्हन और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे घर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सूचना दूल्हा पक्ष को दी गई। इसके बाद वहां से आए कुल पांच बारातियों को पीपीई किट पहनाई गई। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में पूरी कराई गईं। इसके बाद बारात बिना दुल्हन दूल्हें समेत नैनीताल लौट गई। ब्लॉक में ऐसी पहली शादी की चर्चा मंगलवार को हर जुबान पर रही।सोमवार शाम कोरोना सैंपलिंग वालों की रिपोर्ट आई तो इनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। हमने इन्हें जानकारी दे दी। पूरी गाइडलाइंस के साथ दोनों को पीपीई किट पहनाकर शादी संपन्न हुई। इसके बाद होम आइसोलेट किया गया है।  डॉ. मंगल बिष्ट, कोटाबाग अस्पताल

मंगलवार सुबह 9:00 बजे ही हमें इनके पॉजिटिव होने और शादी होने की जानकारी मिली। एसडीएम को सूचना दे दी गई थी। मौके पर पुलिस की निगरानी में शादी हुई। इसके बाद दुल्हन आइसोलेट कर दी गई।

Related Articles

Back to top button