ज्ञानवापी परिसर सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई जारी
प्रयागराज। ज्ञानवापी परिसर सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। अब तक मामले पर तीन घंटे से ज्यादे की सुनवाई पूरी हो चुकी है। मुस्लिम पक्ष की ओर से सीनियर एडवोकेट सैयद फरमान नकवी अपनी बहस पूरी कर चुके हैं। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन कोर्ट में बहस कर रहे हैं। उन्होंने दलील दी है कि दीवाल और खंभों पर मिले धार्मिक निशान का पता लगाया जाना जरूरी है कि क्या वे मंदिर का हिस्सा हैं? उन्होंने कहा सरकार आदेशों का पालन करने के लिए फार्मल पार्टी है। कमीशन किसी भी समय जारी हो सकता है, इसके लिए वाद विंदु तय होना जरूरी नहीं। रूल 10 कमीशन द्वारा इकट्ठा साक्ष्य वाद तय करने के सबूत हैं। पक्षकार सबूत पेश कर सकते हैं, किसी रिपोर्ट पर सवाल भी उठा सकते हैं। विष्णु शंकर जैन ने कहा कि रिपोर्ट विशेषज्ञ की राय है कि स्ट्रक्चर नान इस्लामिक है। विष्णु शंकर जैन ने राम मंदिर के फ़ैसले में पैरा 654 से 730.7 के बीच के कई बिंदु अपने तर्क के समर्थन पढ़े।
चीफ स्टैंडिंग काउंसिल कुणाल रवि ने कहा कि रडार सिस्टम व अन्य सिस्टम है जिससे जांच हो सकती है। ले आउट तैयार कर विवादित परिसर की जांच होगी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि ए एस आई विशेषज्ञ संस्था है। एडीशनल सॉलीसीटर जनरल आफ इंडिया ने कहा कैसे जांच होगी इक्सपर्ट बुला रहे हैं और 4:30 पीएम पर वहीं बतायेंगे।
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने टैबलेट चीजें के पास ले जाकर बताया कि एएसआई की जांंच कैसे होती है। एडीशनल सॉलीसीटर जनरल ने कोर्ट को आश्वस्त किया और कहा कुछ भी नहीं हटायेंगे। फोटो लेंगे और स्ट्रक्चर की कार्बन डेटिंग जांच होगी। बताया कि मौके पर जांच फोटो डाकूमेंटेशन से करेंगे। कोई भी निर्माण नहीं हटाया जायेगा। कोर्ट ने ए एस आई अधिकारी को बुलाया है। लंच बाद भी मामले की सुनवाई जारी रहेगी।