स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, लखनऊ में सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी

लखनऊ, 13 अगस्त। शहर के सबसे पॉश इलाके में जहाँ प्रदेश के माननीयों का जमावड़ा लगा रहता है; राज्यपाल भवन, विधानसभा और मुख्यमंत्री का आवास जिस क्षेत्र में है और जहाँ परिंदे के भी पर ना मार पाने के दावे किए जाते हैं वहां प्रदेश सरकार के अतिउत्तम स्वास्थ्य केंद्र (सिविल अस्पताल) से 200 मीटर की दूरी पर सड़क पर प्रसव होना और शिशु की मौत हो जाना सरकार के स्वास्थ्य संबंधी दावों की पोल खोल देता है।

फोटो क्रेडिट – विवेक कुमार त्रिपाठी, ज़ी न्यूज़

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल एक बार फिर खुल गई है। राजभवन के सामने एक महिला ने सड़क पर शिशु को जन्म दिया है। दर्द से तड़प रही महिला को वक्त पर एंबुलेंस नहीं मिली तो आसपास की महिलाओं ने चादर से महिला को ढककर शिशु का जन्म कराया।

बताया जा रहा है कि शिशु की मौत हो गई है। पति उसे रिक्शे से अस्पताल ले जा रहा था तभी डिलीवरी पेन शुरू हो गया और रास्ते में रुककर डिलीवरी करानी पड़ी। महिला कई दिन से सिविल अस्पताल में भर्ती होने के लिए वहां जा रही थी लेकिन वहां बेड खाली न होने के चलते उसे भर्ती नहीं किया गया।

Related Articles

Back to top button