एशिया कप टी20 इतिहास में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, जबकि इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंंट का खिताब जीतने के लिए कुल 8 टीमें मैदान में उतरेंगी।

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश मिला है, जबकि 2024 एसीसी प्रीमियर कप की टॉप की तीन टीमें यूएई, ओमान और हांगकांग ने भी टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दो शहर- अबूधाबी और दुबई में होंगे।

एशिया कप टी20 या वनडे किस फॉर्मेट में खेला जाएगा?
बता दें कि इन 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, ओमान और यूएई जैसी टीमें है। वहीं, ग्रुप B में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग की टीमें शामिल हैं।

हर ग्रुप से दो-दो टॉप टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और फिर शीर्ष दो टीमें फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और एक बार फिर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

टी -20फॉर्मेट में एशिया कप में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप (एशिया कप टी -20) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की ओर से विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 122* है, जो उन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

Related Articles

Back to top button