
सोने के दाम में आज तेजी देखी जा रही है। ट्रंप टैरिफ की वजह से सभी निगाहें सोने पर टिकी हुई है। जब भी विश्व अर्थव्यवस्था में अस्थिरता बढ़ती है, तब लोग सोने की तरफ भागते हैं। इस बीच Goldman Sachs ने बड़ा दावा किया है। Goldman Sachs का दावा है कि जल्द 10 ग्राम सोने का भाव 1,55,000 रुपये पहुंच सकता है।
Gold Price Today: अभी क्या है सोने का भाव ?
आज 5 सितंबर को एमसीएक्स में सुबह 10.16 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 106,928 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। इसमें 511 रुपये की तेजी देखी गई है। सोने ने अब तक 106639 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 106,928 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले सोना 106,417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
एमसीएक्स में कई दिनों से सोने का भाव 1,05,000 रुपये के पार है। लेकिन Goldman Sachs के रिपोर्ट की मानें तो ये दाम 155,000 रुपये तक पहुंच सकता है।
क्यों आ सकती है बढ़ोतरी?
Goldman Sachs का मानना है कि अगर अमेरिका की फेडरल रिजर्व अपना फेड रेट घटाती है, तो सोने का भाव आसमान छू सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका की फेडरल बैंक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दबाव मिल रहा है।
Fed Rate Cut से क्या होगा?
डॉलर कम हो जाएगा, जिससे अमेरिका में सोने की मांग बढ़ सकती है। वहीं भारत में रुपया मजबूत होने से सोने की मांग में तेजी आएगी। इससे सोने की कीमत भी बढ़ेगी।
इससे पहले 10 ग्राम सोने के लिए गोल्डमैन सैक्स द्वारा ये अनुमान 4000 डॉलर प्रति ओनस का था। इसे अब बढ़ाकर 5000 डॉलर प्रति ओनस कर दिया गया है। ये अनुमान उच्च अमेरिकी टैरिफ और विश्व अर्थव्यवस्था में बढ़ रही अनिश्चितताओं के बीच लगाया गया।
गोल्ड सिल्वर सेंट्रल के एमडी ब्रायन लैन के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि इस समय बाजार में तेजी का दौर जारी है। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर चिंताएं सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ाने वाली हैं।