Poco F1 बना नंबर वन भारतीय स्मार्टफोन, OnePlus 6 को दी मात
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का सब ब्रांड Poco F1 भारतीय यूजर्स की पहली पसंद बन गया है। हाल ही में जारी IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 हजार से ऊपर के मिलने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Poco F1 ने OnePlus 6 को पीछे कर दिया है। Xiaomi India के हेड मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। मनु कुमार जैन ने ट्वीट में OnePlus के टैग लाइन ‘नेवर सेटल्ड’ पर तंज करते हुए लिखा, ‘नाउ इट्स सेटल्ड!’
मनु जैन ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें OnePlus 6 और Poco F1 की फोटो बनी है। इसमें IDC के डाटा को भी दिखाया गया है जिसमें OnePlus का मार्केट शेयर 17.9 फीसद दिया गया है। वहीं, Poco F1 का मार्केट शेयर 22.5 फीसद दिखाया गया है। इस समय भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर के साथ मिलने वाले स्मार्टफोन्स में से Poco F1 की कीमत सबसे कम है। इस प्रोसेसर को फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए पिछले साल पेश किया गया था।
OnePlus 6 के फीचर्स
OnePlus 6 को 6GB/ 64GB, 8GB/ 128GB और 8GB/ 256GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन कलर ऑप्शन में आता है। 6GB/ 64GB मॉडल की कीमत भारत में Rs.34,999 और 8GB/ 128GB मॉडल की कीमत Rs.39,999 है। यह फोन 6.28 इंच के बेजल-लेस डिस्प्ले, 19:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन 16+20 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरे के साथ आता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco F1
Poco F1 में 6.18 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावरफुल 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है। Xiaomi Poco F1 तीन मेमोरी वेरिएंट्स 6GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB और 8GB+512GB में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।