बच्चों को कहानियां पढ़कर सुनाएगा Google Assistant

बच्चों को रात को सोते वक्त कहानी सुनना बेहद पसंद है। इसके लिए लोगों को किताबों का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अब से आप अपने बच्चों को Google Assistant के जरिए कहानी सुना पाएंगे। दरअसल, Google ने अपनी Assistant सर्विस में बेडटाइम स्टोरीज की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह सर्विस एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में दी गई है। वर्ष 2017 में Google Home devices में बेडटाइम स्टोरीज की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी और अब कंपनी ने Google Assistant में यह सेवा दी है।

Google Assistant सुनाएगा कहानी:

इस सर्विस को Google Assistant में उपलब्ध कराने के बाद महज वॉयस कमांड के जरिए ही लोग बच्चों को कहानी सुना पाएंगे। इसके लिए Google Assistant को “Hey Google, tell me a story.” कमांड देनी होगी। इस फीचर को भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूनाइटेड स्टेट्स में पेश कर दिया गया है। Google Assistant के प्रोडक्ट मैनेजर एरिक लिउ ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, “बेहतरीन कहानियां सुनने के लिए आपके एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में Google Play Books का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button