बिजली गुल होने पर ट्वीट कर फंसे राहत इंदौरी, लोगों ने दिए जवाब

प्रदेश में बहुत अंधकार है क्या, पता तो करो कांग्रेस सरकार है क्या’……….. इस शेर की लय तो कुछ जानी पहचानी है, किन्तु शब्दों के मायने बदल चुके हैं. मशहूर शायर राहत इंदौरी ने जब मध्य प्रदेश में निरंतर बिजली जाने की शिकायत ट्विटर पर सीएम कमलनाथ से की. तो चाहने वालों ने ट्वीट के नीचे ही राहत इंदौरी के पुराने शेरों को बिजली की तारों से जोड़ते हुए उन्हें ही वापस पहुंचा दिया.

दरअसल, 2 जून को शाम सात बजे राहत इंदौरी ने ट्वीट करते हुए लगातार बिजली गुल होने की शिकायत की थी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि आजकल बिजली जाना आम बात हो गई है, आज भी बीते तीन घंटों से बिजली नहीं है. राहत ने आगे लिखा था कि गर्मी है, रमज़ान भी हैं फिर भी इंदौर का बिजली विभाग कॉल नहीं उठा रहा है.

राहत इंदौरी ने अपने ट्वीट में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री को भी टैग किया था. इसी के बाद से ही लोगों ने उन्हें उनके ही शेरों में जवाब देना शुरू कर दिया. ऐसे ही कुछ शेर यहां पर पढ़ें…

1-कटेगी लाइट तो आएँगे घर कई ज़द में

   यहाँ पे सिर्फ़ हमारे बाप का मकान थोड़ी है

   -आहत इंदौरी

2-अपराध, भ्रष्टाचार, अंधकार, अहंकार, बलात्कार क्या क्या है?

    कांग्रेस आ गयी है, बता चमत्कार क्या क्या है?

3-लोग हर घर में रुक रुक के बिजली को देखते क्यों हैं,

    इतना डरते हैं तो फिर कोंग्रेस को वोट देते क्यों हैं .

Related Articles

Back to top button