पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का खुलासा होने के बाद आरोपी मेहुल चोकसी भारत छोड़कर एंटिगुआ भाग गया था. अब मेहुल चोकसी का भारत प्रत्यर्पण लगभग तय है. इस मामले पर मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि एंटीगुआ से प्रत्यर्पण पूरी प्रक्रिया के तहत होगा. हमने उनके प्रत्यर्पण को एंटीगुआ के कानूनों के तहत चुनौती दी है. अब नेचुरल जस्टिस के नियमों के तहत उनके प्रत्यर्पण पर विचार किया जाएगा.