टिहरी झील को पर्यटन स्थल बनाने कदम बढ़ा दिया: उत्तराखंड
टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की ओर सरकार ने एक कदम और बढ़ा दिया है। लंबे समय से चल रही झील में सी प्लेन उतारने की योजना पर तीन जुलाई को मुहर लग जाएगी। इसके बाद कभी भी झील में सी प्लेन उतरने का मुहूर्त हो सकता है। टिहरी बांध की झील को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बेहतर स्थल बनाने के लिए कई वर्षों से कवायद चल रही है। झील में निरंतर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। अब सरकार ने सी प्लेन के जरिए झील में पर्यटकों को उतारने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।