बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप-2026 के बाहर जाने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से धमकी दी जा रही है कि वह भी टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकता है। इस बात को लेकर आईसीसी ने उसे चेतावनी दे डाली है। पाकिस्तान फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसके एक पूर्व क्रिकेटर ने अपना ज्ञान वघारा है और बड़बोलापन दिखाया है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप-2026 से अपना नाम वापस लेता है तो फिर इससे ब्रॉडकास्टर को भारी भरकम नुकसान हो जाएगा। सात फरवरी से आठ मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाना है जिसमें से आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सड़क पर आ जाएंगे ब्रॉडकास्टर
बासित अली ने ये बात भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को आधार बनाते हुए कही है। इन दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता है तो पूरी दुनिया की नजरें टिक जाती हैं। स्टेडियम खचाखचा भरे रहते हैं। इसी को लेकर बासित ने ये बयान दिया है।
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप नहीं खेलता है तो ब्रॉडकास्टर रोड पर आ जाएंगे। अगर पाकिस्तान अपना नाम वापस ले लेता है तो कौनसी टीम उन्हें रिप्लेस करेगी? अगर भारत उस रिप्लेसमेंट टीम के खिलाफ खेलेगा तो क्या उस मैच में लोगों की उतनी ही दिलचस्पी होगी जितनी भारत और पाकिस्तान मैच में होती है?
नकवी को सराहा
बासित अपने बयान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को सराहा है। उन्होंने कहा, “मोहसिन नकवी ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा उससे दुनिया हिला दी उन्होंने। उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर अपनी सरकार से बात करेंगे। जो शब्द उन्होंने उपयोग किए हैं उससे आईसीसी को काफी परेशानी हो गई है। पाकिस्तान को बायकॉट नहीं करना चाहिए क्योंकि हमें भारत में नहीं खेलना है। लेकिन क्या होगा अगर हमारी सरकार कहे कि हमें बांग्लादेश के खिलाफ खड़े होकर एकता दिखानी चाहिए? तब क्या होगा?
नकवी ने कहा था कि बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है और अब वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर अपनी सरकार से बात करेंगे। नकवी ने कहा था कि अगर उनकी सरकार उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम नहीं भेजेंगे।

